नागपंचमी के दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा करें। जल और दूध मिलकर नाग देवता को अर्पित करें। साथ ही धन का लावा भी नाग देवता को अर्पित करें।
इस दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा दान करना चाहिए। इससे जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती है और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है।
नाग पंचमी के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करना शुभ माना जाता है। इसके लिए तांबे के लोटे का ही उपयोग करें। इससे व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
नागपंचमी के शुभ अवसर घर में या फिर मंदिर में रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ माना जाता है।
हल्दी, रोली, चावल, कच्चा दूध, फूल और जल चढ़ाकर नाग देवता की पूजा की जाती है. नाग देवता को प्रसाद के रुप में लावा चढ़ाया जाता है.
ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्।। – नाग पंचमी भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें और इस मंत्र का जाप करें.