हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के हाथ में गुरु पर्वत पर कोई निशान बना हुआ है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक होती है। यदि हाथ में गुरु पर्वत पर त्रिभुज की आकृति या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छू रही हैं तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने के योग होते हैं।
अगर किसी इंसान की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज का निशान बना हुआ है तो ऐसे जातक को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक होती हैं। यदि भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलते हुए सूर्य पर्वत की तरफ जा रही है तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में उच्च पद प्राप्त होने के आसार रहते हैं।
अगर हाथ में सूर्य पर्वत अच्छे से उभार लिए हो और उससे कोई सीधी रेखा निकल रही है तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी प्राप्त होने के योग बनते हैं।
जिनकी हथेली में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलते हुए गुरु पर्वत की तरफ जाती है ऐसे लोग प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं। इन्हें सरकारी क्षेत्र में उच्च पद भी प्राप्त होता है।